ऊधम सिंह नगर: बौर जलाशय में हॉट एयर बैलून योजना की हवा निकली
रुद्रपुर। पर्यटकों को गूलरभोज के बौर जलाशय में हॉट एयर बैलून में बैठकर लुत्फ लेने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। पर्यटन विभाग की यह योजना धरी की धरी रह गई। ट्रायल के दौरान हॉट एयर बैलून लगाने के लिए गूलरभोज में उपयुक्त जगह नहीं मिली है।
जिले में 13 डिस्ट्रक्टि 13 डेस्टिनेशन में शामिल बौर जलाशय में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए हॉट एयर बैलून लगाने की योजना थी। कुछ वर्षों पहले जिला प्रशासन की ओर से कार्निवाल में लोगों को हॉट एयर बैलून में बैठाया गया था। पर्यटन विभाग की ओर से गूलरभोज के बौर जलाशय के पास हॉट एयर बैलून लगाने की योजना थी। जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम ने बताया कि फिलहाल पर्यटकों को हॉट एयर बैलून की सुविधा बौर जलाशय के पास नहीं मिल पाएगी। हॉट एयर बैलून के ट्रायल में वह फेल हो गया है