Sun. Apr 27th, 2025

धनुष ने खरीदा नया घर

साउथ सुपरस्टार धनुष चेन्नई में अपने माता-पिता के लिए एक नया घर खरीदा है। एक्टर का यह घर चेन्नई के पोइस गार्डन में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनुष के इस घर की कीमत 150 करोड़ रुपए है। एक्टर के फैन क्लब के प्रेसिडेंट और निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने फेसबुक पर घर की कुछ तस्वीरें शेयर  की हैं और बताया कि धनुष का परिवार हाल ही में इस घर में रहने के लिए आया है। तस्वीरों में धनुष के पिता कस्तुरीराजा और उनकी मां विजयलक्ष्मी दिखाई दे रहे हैं। सुब्रमण्यम शिवा एक्टर के माता-पिता को कुछ भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुब्रमण्यम शिवा ने लिखा- मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा लग रहा है। उन्होंने अपने माता पिता को स्वर्ग जैसा घर दिया है। उन्हें एक देवी महसूस कराया है। इस पोस्ट में सुब्रमण्यम शिवा ने धनुष की जमकर तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *