Thu. Nov 21st, 2024

राहुल की आईपीएल कप्तानी भी खतरे में पड़ी

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल आजकल बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। टीम की उपकप्तानी हाथ से निकलने के बाद उनके टीम में जगह भी खतरे में पड़ी जा रही है। इसका प्रभाव आईपीएल पर भी पड़ना तय है। ऐसे में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी राहुल के हाथ से निकल सकती है। पिछले साल लखनऊ टीम ने अपना पहला सत्र खेला था, जिसमें राहुल की कप्तानी में टीम ने क्वालीफाइंग दौर तक का सफर तय किया। इसमें राहुल का अहम योगदान था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 51 की औसत से 616 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी लगाए। मगर आईपीएल 2022 के बाद से ही उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। । उन्होंने इसके बाद से ही कुल 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 6 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि इनमें से आधे अर्धशतक उन्होंने कमजोर टीमों अफगानिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ लगाये हैं। वहीं टेस्ट में उनका औसत 33 का है। हालांकि, 2018 की शुरुआत से यह औसत घटकर 26 रह गया है। इस दौरान राहुल ने 48 पारियों में 6 बार 50 से ज्यादा रन बनाए। तो इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि राहुल संघर्ष कर रहे हैं। यही कारण रहा कि उन्हें एकदिवसीय और टेस्ट टीमों की उप-कप्तानी से हटा दिया गया था।
ऐसे में अब आईपीएल में भी उनकी कप्तानी खतरे में नजर आ रही है। ऐसे में उनकी जगह लखनऊ की कमान क्विंटन डी कॉक या मार्कस स्टोइनिस को मिल सकती है। डी कॉक ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है। साथ ही वह लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वहीं स्टोइनिस ने 200 से ज्यादा टी20 मैच भी खेले हैं। उनकी गिनती महान ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने बिग बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *