गरुड़ में स्कूल खुलने और बंद होने पर भारी वाहनों पर रहेगी रोक
गरुड़ (बागेश्वर)। बैजनाथ थाना क्षेत्र में स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान डंपर और ट्रकों का आवागमन बंद रहेगा। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले बाइकर्स पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी ताकि स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बता दें कि बैजनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क के आसपास 30 से अधिक स्कूल और काॅलेज हैं। स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान डंपरों और ट्रकों के आवागमन से थाना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही दुुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए थाना क्षेत्र बैजनाथ में स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान ट्रकों और डंपरों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश बबाड़ी ने बताया कि एसपी के आदेश पर बृहस्पतिवार से बागेश्वर क्षेत्र से आने वाले ट्रक और डंपरों को स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान थाने के पास, नदी से आरबीएम लाने वालों को गोमती नदी में कौसानी से गरुड़ की ओर आने वाले वाहनों को पोस्ट आफिस के पास रोका जाएगा