Tue. Nov 26th, 2024

सोमेश्वर में 34 करोड़ की लागत बनेगा 50 बेड का अस्पताल

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर इसे उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलेगा। 34 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यहां जल्द ही 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को पहली किस्त के रूप में 6 करोड़ से अधिक रुपये मिल चुके हैं। इस अस्पताल के निर्माण के बाद क्षेत्र की 30 हजार से अधिक की आबादी को बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमेश्वर प्राथमिक चिकित्सालय में 34 करोड़ 25 लाख 23 हजार रुपये से 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। ब्रिडकुल को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। पहली किस्त के तौर पर विभाग को शासन से 6 करोड़ 19 लाख 38 हजार मिल चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

20 विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे तैनात
सोमेश्वर। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होगी। महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती होने से क्षेत्र की महिलाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर गर्भवती महिलाओं को जांच और प्रसव की सुविधा मिल सकेगी। सीएमओ ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में आधुनिक लैब का निर्माण भी होगा। यहां एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर आम बीमारों के साथ ही गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। संवाद
सोमेश्वर में 50 बेड के अस्पताल को स्वीकृति मिली है। इसके निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी हो गई है। प्राथमिक चिकित्सालय को जल्द ही उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलेगा। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।

क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए गए जिसमें सफलता मिली है। यहां उप जिला चिकित्सालय के अस्तित्व में आने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही हूं। – रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक, सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *