Fri. Nov 1st, 2024

नो बॉल के लिए रवींद्र जडेजा पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ सकती है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 156 रन बनाए और 47 रन की बढ़त ले ली। भारतीय गेंदबाजों के पास पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के कई मौके आए, लेकिन किस्मत टीम इंडिया के साथ नहीं रही।

जडेजा ने पहले दिन कई नो बॉल फेंके। एक बार तो उन्होंने लाबुशेन को नो बॉल पर बोल्ड किया। जडेजा टीम इंडिया के लिए एक प्रमुख ऑलराउंडर हैं और उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की और कप्तान का भरोसा हासिल किया। पिछले साल घुटने की सर्जरी के बाद जडेजा को पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था और इस साल जनवरी में क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला। अपनी वापसी पर जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में आठ विकेट चटकाए। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था
जहां जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया, वहीं इस खिलाड़ी को सीरीज में एक बड़ी और नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के बाद से कई फ्रंट फुट नो-बॉल फेंक रहे हैं। बुधवार को जडेजा ने एक बार फिर नो बॉल फेंकी। उनकी पहली नो बॉल पर तो भारत को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दूसरे नो बॉल पर मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया था। हालांकि, रिप्ले में दिखा कि जडेजा ने ओवरस्टेप किया था।
भारत के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने बहुत अधिक नो-बॉल फेंकने के लिए जडेजा की आलोचना की है। उन्होंने कहा- यह अस्वीकार्य है। उनके पास कुछ मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हैं, लेकिन एक स्पिनर के लिए इस तरह से नो-बॉल फेंकना, भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) को उसके साथ बैठना होगा। गावस्कर ने तीसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में कमेंट्री करते हुए भी कहा था- जडेजा पीछे (लाइन) से गेंदबाजी करें। मार्नस ने अब मार्क ले लिया है, वह शून्य पर आउट हो सकते थे
हालांकि, लाबुशेन 31 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले कि उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमैन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड (5/16) दर्ज किया। उनके और नाथन लियोन के तीन विकेट की बदौलत भारतीय पारी 109 रन पर सिमट गई थी। टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया था। पहले दिन स्पिनर्स ने 13 विकेट लिए थे। भारत की ओर से विराट कोहली 22 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 12 रन, शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा चार रन, श्रेयस अय्यर शून्य, श्रीकर भरत 17 रन, रविचंद्रन अश्विन तीन रन, उमेश यादव 17 रन और मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए थे। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन के 31 रन के अलावा ट्रेविस हेड ने नौ रन, उस्मान ख्वाजा ने 60 रन और स्टीव स्मिथ ने 26 रन की पारी खेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *