नो बॉल के लिए रवींद्र जडेजा पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- इसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ सकती है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 156 रन बनाए और 47 रन की बढ़त ले ली। भारतीय गेंदबाजों के पास पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के कई मौके आए, लेकिन किस्मत टीम इंडिया के साथ नहीं रही।
जडेजा ने पहले दिन कई नो बॉल फेंके। एक बार तो उन्होंने लाबुशेन को नो बॉल पर बोल्ड किया। जडेजा टीम इंडिया के लिए एक प्रमुख ऑलराउंडर हैं और उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की और कप्तान का भरोसा हासिल किया। पिछले साल घुटने की सर्जरी के बाद जडेजा को पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था और इस साल जनवरी में क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला। अपनी वापसी पर जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में आठ विकेट चटकाए। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था