Mon. Nov 25th, 2024

धोनी को लेकर सामने आया दिनेश कार्तिक का दर्द, बोले- हर फॉर्मेट में मेरी जगह ले ली

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने धोनी के साथ खेलने और उनसे मिली चुनौतियों पर खुलकर बात की है। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों ने 2004 में भारतीय टीम के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन धोनी टीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने। वहीं, दिनेश कार्तिक पूरे करियर में ही टीम से अंदर-बाहर होते रहे। धोनी एक दशक से अधिक समय तक टीम की कप्तान रहे और भारत के लिए सभी प्रारूपों में 538 मैच खेले।

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए एक वीडियो में खुलकर धोनी के साथ प्रतिस्पर्धा पर बात की। उन्होंने कहा “मैंने उनसे पहले डेब्यू किया था। हम भारत ए दौरे पर एक साथ गए थे और वहां से मुझे भारतीय टीम में चुना गया था। यह पहली बार था जब मैंने उनके साथ कोई मैच खेला था। मैंने इतना अच्छा किया कि मुझे भारतीय टीम के लिए चुन लिया। इसके बाद वे एक दौरे पर गए। वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो गया था।”

उन्होंने आगे कहा “लोगों ने कहा कि उनके जैसा कोई नहीं है। वह एक विशेष खिलाड़ी हैं। जाहिर तौर पर मैं भारतीय टीम में आया था, लेकिन तब तक धोनी की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि आपको उन्हें चुनना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सभी प्रारूपों में मेरी जगह ले ली और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दिन के अंत में, यह अवसर लेने के बारे में है।”
कार्तिक ने आगे बताया “मैं लगातार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की राह पर था। धोनी वहां थे या नहीं थे, मेरा ध्यान उस पर नहीं था। वह अपने लिए बहुत अच्छा कर रहे थे। मुझे पता था कि वह सभी टीम में जगह बना चुके थे और उन्होंने कोई गलती नहीं की। उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने वनडे में शतक बनाया। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में गए और 85 रन बनाए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सबसे खास बात यह है कि वह रातों-रात एक ब्रांड बन गए। लोग उनके पीछे थे। वह शुरू से ही बड़े खिलाड़ी थे। मैं सीखता् रहा लेकिन मैं हमेशा अवसरों की तलाश में रहता था।”

कार्तिक ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 180 मैच खेले। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह बनाई। उन्होंने 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। एक फिनिशर के रूप में लोकप्रियता बटोरते हुए कार्तिक ने टी20 विश्व कप भी खेला, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *