धोनी को लेकर सामने आया दिनेश कार्तिक का दर्द, बोले- हर फॉर्मेट में मेरी जगह ले ली
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने धोनी के साथ खेलने और उनसे मिली चुनौतियों पर खुलकर बात की है। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों ने 2004 में भारतीय टीम के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन धोनी टीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने। वहीं, दिनेश कार्तिक पूरे करियर में ही टीम से अंदर-बाहर होते रहे। धोनी एक दशक से अधिक समय तक टीम की कप्तान रहे और भारत के लिए सभी प्रारूपों में 538 मैच खेले।
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए एक वीडियो में खुलकर धोनी के साथ प्रतिस्पर्धा पर बात की। उन्होंने कहा “मैंने उनसे पहले डेब्यू किया था। हम भारत ए दौरे पर एक साथ गए थे और वहां से मुझे भारतीय टीम में चुना गया था। यह पहली बार था जब मैंने उनके साथ कोई मैच खेला था। मैंने इतना अच्छा किया कि मुझे भारतीय टीम के लिए चुन लिया। इसके बाद वे एक दौरे पर गए। वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो गया था।”