Thu. May 8th, 2025

एसएसजे विश्वविद्यालय में 36 प्राध्यापकों की हुई नियुक्ति

अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय में आखिरकार प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में यहां 36 प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है जिन्हें विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस में तैनात किया जाएगा। ऐसे में प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे तीनों जिले के महाविद्यालयों को थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद भी इन महाविद्यालयों में 157 प्राध्यापकों की कमी बनी हुई है।

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के साथ ही बद्री दत्त पांडे महाविद्यालय बागेश्वर और एलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ को कैंपस का दर्जा देकर एसएसजे विश्वविद्यालय में समायोजित किया गया है। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा व इसके अधीन आठ से अधिक महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के 73, बागेश्वर कैंपस व इसके अधीन तीन महाविद्यालयों में 17 और पिथौरागढ़ कैैंपस व इसके अधीन सात महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के 67 पद रिक्त चल रहे थे। इसी बीच विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 36 प्राध्यापकों की नियुक्ति की है। विवि प्रबंधन के मुताबिक अन्य रिक्त पदों पर भी जल्द ही नियुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।

कैंपस और इनके अधीन महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के पदों का विवरण
कैंपस स्वीकृत तैनात रिक्त
एसएजे अल्मोड़ा 143 70 73
एलएसएम पिथौरागढ़ 120 53 67
बद्री दत्त पांडे कैंपस बागेश्वर 38 21 17

प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल 36 प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है। जल्द ही और भी नियुक्तियां की जाएंगी। जरूरत पड़ी तो अतिथि प्राध्यापकों की तैनाती भी की जाएगी। – प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कुलपति, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *