Wed. Nov 6th, 2024

आढ़त बाजार शिफ्टिंग को सर्वे शुरू, बाटलनेक से जल्‍द मिलेगी निजात; डीएम ने लिया जायजा

देहरादूनः  वर्तमान में आढ़त बाजार शहर का सबसे बड़ा बाटलनेक बना है। प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के बीच आढ़त बाजर क्षेत्र में लोग जाम से हलकान रहते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर आढ़त बाजार शिफ्टिंग की कवायद शुरू की है

शिफ्टिंग के लिए सड़क और दुकानों का सर्वे शुरू किया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी सोनिका व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने सर्वे कार्य का जायजा भी लिया

आढ़त बाजार शिफ्टिंग को वर्ष 2010 से पहले से कवायद चल रही है। वर्ष 2013 में दो प्रस्तावों के साथ पहली बार इस दिशा में गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए थे। हालांकि, यह मामला कुछ समय बाद ही ठंडे बस्ते में चला गया।

इसके बाद वर्ष 2019-20 में तत्कालीन जिलाधिकारी डा आशीष श्रीवास्तव ने आढ़त बाजार के बाटलनेक से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कराया था। साथ ही सड़क और दुकानों का सर्वे भी कराया गया था। तब वह जिलाधिकारी के साथ एमडीडीए उपाध्यक्ष भी थे। हालांकि, उनके स्थानांतरण के साथ यह प्रस्ताव भी फाइलों में गुम हो गया था।

अब जिलाधिकारी सोनिका ने इस प्रस्ताव को फाइलों से बाहर निकालकर मौजूदा स्थिति के मुताबिक संशोधित कर धरातल पर उतारने का निर्णय लिया है। मौजूदा कवायद के मुताबिक आढ़त बाजार को पटेलनगर क्षेत्र में बाजार पुलिस चौकी के पीछे की जमीन पर शिफ्ट किया जाना है। साथ ही अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। सर्वे में उपजिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी सोनिका ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी में एमडीडीए सचिव, उपजिलाधिकारी सदर, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता, स्मार्ट सिटी कंपनी के अर्बन प्लानर व एमडीडीए के ट्रांसपोर्ट प्लानर को शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक कमेटी ने आढ़त बाजार का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसकी रिपोर्ट तीन दिन के भीतर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इसके साथ पर आढ़त बाजार की दुकानों की शिफ्टिंग की रूपरेखा सामने आएगी।

जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक आढ़त बाजार शिफ्टिंग पर तस्वीर साफ हो जाने के बाद लोनिवि सड़क चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार करेगा। साथ ही एमडीडीए शिफ्टिंग वाली जमीन का लेआउट तैयार करेगा।

सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा करने की है योजना

वर्ष 2019-20 के जिस प्रस्ताव को केंद्र में रखते हुए जिला प्रशासन आढ़त बाजार शिफ्टिंग पर आगे बढ़ रहा है, उसके तहत प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक तक 550 मीटर भाग को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है।

पूर्व में कराए गए सर्वे में इस सड़क की अधिकतम चौड़ाई 20 मीटर मिली थी, जबकि आढ़त बाजार क्षेत्र में न्यूनतम चौड़ाई 13 मीटर पाई गई। सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा करने के लिए 11 आढ़तियों की जमीन के अधिग्रहण को जरूरी समझा गया और कुल मिलाकर 50 भवनों का कुछ न कुछ भाग चौड़ीकरण की जद में पाया गया।

चौड़ीकरण के लिए मुआवजा व अतिरिक्त मंजिल का दिया था विकल्प

पूर्व में प्रस्ताव में व्यपारियों के लिए दो विकल्प दिए गए थे। पहला विकल्प यह था कि व्यापारियों को जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाए। वहीं, मुआवजा न लेने की दशा में शेष जमीन पर जितनी मंजिल बनाई जा सकती है, उसमें एक अतिरिक्क्त मंजिल की छूट देने का भी विकल्प रखा गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *