वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन:किसानों को योजनाओं की जानकारी दी, ऑनलाइन ठगी से बचाव के बारे में बताया
रींगस मलिकपुर ग्राम सेवा सहकारी में मंगलवार को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारी बैंकों के अधिकारियों ने किसानों को वित्तीय योजनाओं और ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संजय शर्मा ने की।
सहकारी बैंक की योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम के दौरान सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक जयंत शर्मा ने सहकारी बैंक की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही वित्तीय योजनाओं के साथ डिजिटल साक्षरता पर जानकारी दी। जिसमें बताया कि कोई भी बैंक और सहकारी संस्थान ओटीपी नही मांगता है। यदि मांगता है तो पहले बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क करें। इसके बाद ओटीपी दें। गलत व्यक्ति को ओटीपी देने से आपके खाते से रुपए भी निकाल जा सकते है। साथ ही किसानों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी के उदाहरण देकर बचाव के उपाय बताए। इससे पहले समिति मैनेजर फतेह चंद शर्मा ने सहकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने के लिए कहा। साथ ही ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान शंकर लाल, तेजपाल, भागूराम समेत सहकारी बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के अनेक किसान और लोग मौजूद थे।
यहां भी शिविर का आयोजन
इसी तरह सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा रींगस परिक्षेत्र में आने वाली मलिकपुर, बावड़ी, धीरजपुरा, महरोली ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके किसानों का साइबर ठगी से बचाव और सहकारी योजनाओं की जानकारी दी गई