राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, कार्बेट पार्क से भेजे जाएंगे तीन और बाघ
रामनगर, कार्बेट पार्क से तीन और बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इस बार तीनों बाघों को कालागढ़ के जंगल से ले जाने की बात सामने आ रही है। जबकि पूर्व में एक बिजरानी व एक ढेला से बाघ बाघिन को ले जाया गया था
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचुर धौलखंड क्षेत्र में वर्षो से दो बाघिन ही थी। वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघिन व तीन बाघ भेजे जाने की एनटीसीए ने योजना तैयार की है। जिसके तहत 24 दिसंबर 2020 को बाघ व आठ जनवरी 2021 को एक बाघिन को रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया
पिछले दो साल तीन बाघों को राजाजी भेजने का आपरेशन रोक दिया गया था। ताकि दो बाघ राजाजी में सर्वाइव कर जाएं। अब कार्बेट द्वारा शेष तीन बाघों को राजाजी भेजने की तैयारी फिर शुरू कर दी गई है।
तीन बाघ राजाजी टाइगर भेजे जाएंगे
बताया जा रहा है कि एक बाघिन व दो बाघों को विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। बाघों को गले में पहनाने के लिए रेडियोकालर भी मंगाया गया है। जिससे कि राजाजी में रेडियो कालर के जरिए बाघ की सर्वाइव की जानकारी मिलती रहे। सीटीआर के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने बताया कि तीन बाघ राजाजी टाइगर भेजने के निर्देश मिले हैं। रेस्क्यू टीम जल्द बाघों को पकडऩे का कार्य शुरू कर देगी