IND-AUS पहला वनडे टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को आउट किया, स्कोर 77/2
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.3 ओवर में दो विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। मिशेल मार्श क्रीज पर हैं।
कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या ने विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों के कैच कराया। स्मिथ ने मिशेल मार्श के साथ 63 गेंद पर 72 रनों की साझेदारी की।
ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। वे 2022 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज के 21 विकेट हो गए हैं। उन्होंने एडम जंपा को पीछे छोड़ा।
ऐसे गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट
- पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बॉल बल्ले का एज लेकर राहुल के गल्व्स में पहुंची।
मार्श-स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
5 रन के टीम स्कोर और दूसरे ओवर की छठी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। ओपनर बैटर ट्रेविस हेड को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया, लेकिन शुरूआती झटके के बाद टीम का रन रेट नहीं गिरा। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने टीम को संभाला। दोनों ने 9 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार पहुंच दिया। दोनों के बीच 63 बॉल पर 72 रनों की साझेदारी हुई।
एलेक्स कैरी बीमार, वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं और होटल पर ही आराम कर रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं। वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे। वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे। वे 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।
क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका की हार के बाद भारत WTC, यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए