Fri. Nov 1st, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने खेत में बैठकर देखी बर्बाद फसल फसल:किसानों से कर्ज वसूली बंद ब्याज सरकार भरेगी- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बीना के रुसल्ला गांव पहुंचकर खेत में बैठकर ओलावृष्टि से बर्बाद फसल देखी। दोपहर 12.35 बजे रिफाइनरी के पास हेलीपेड पर उतरकर वे सड़क मार्ग से रुसल्ला के किसान वीरेंद्र पटेल के खेत पहुंचे। यहां से निकलने के बाद रुसल्ला में किसानों के बीच पहुंचे। बोले- प्राकृतिक आपदा को देखते हुए तत्काल किसानों की कर्ज वसूली पर रोक लगा रहा हूं। इस साल का जो ब्याज होगा, वह मैं भरूंगा और अगले साल के लिए किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज मुहैया कराऊंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा- दिल मत दुखाना और आंखों में आंसू मत आने देना। आपको इस संकट से उबारने के लिए आया हूं। ओलावृष्टि से पीड़ित ऐसे किसान जो न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं, उनके लिए दोबारा पोर्टल खुलवाकर पंजीयन कराया जाएगा।

कलेक्टर को चेतावनी- इमानदारी से सर्वे कराएं
सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सर्वे में कोई खामी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। पूरी प्रमाणिकता और इमानदारी से सर्वे कराएं। सूची पंचायत कार्यालय के बाहर चस्पा कराएं। जिससे किसी किसान को आपत्ति दर्ज करानी हो तो वह आसानी से करा सकें। सर्वे में राजस्व के साथ कृषि व पंचायत विभाग शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *