राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन:युवा महोत्सव : प्रतिभाशाली युवाओं को बनाएंगे स्वावलंबी
सीकर राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए अप्रैल में शेखावाटी युवा महोत्सव सीकर में किया जाएगा।
युवा मामले एवं खेल विभाग के नोडल अधिकारी सुधेश पूनियां ने बताया कि शेखावाटी युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जिनमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, वाद्यन्त्र, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण आदि के आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।
इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष तक के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajas than.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही सहभागिता होगी।
राजस्थान के युवा कलाकरों द्वारा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।महोत्सव के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलंबी भी बनाना है