कुल्लू के 12 खिलाड़ी स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट:बिलासपुर में एथलीट प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम; ढालपुर मैदान में हुई चयन प्रक्रिया
कुल्लू राज्य स्तर पर बिलासपुर में होने वाली एथलीट प्रतियोगिता के लिए कुल्लू से 12 एथलीट खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से ढालपुर में एथलीट चयन प्रक्रिया पूरी की गई।
इस चयन प्रक्रिया में जिला भर से 114 एथलीटों ने भाग लिया। अंडर-15 और अंडर-19 एथलीट प्रतियोगिता के लिए किए गए ट्रायल में लड़का और लड़की दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
3 और पांच हजार मीटर दौड़ करवाई
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए करवाए गए इस ट्रायल में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने विशेष तौर पर भाग लिया और इस ट्रायल को हरी झंडी देकर शुरू किया गया। चयन के दौरान अंडर-15 के खिलाड़ियों के लिए 3000 मीटर यानि तीन किलोमीटर और अंडर-19 के एथलीट खिलाड़ियों के लिए 5000 मीटर यानि पांच किलोमीटर की दौड़ करवाई गई।
इस चयन एथलीट प्रतियोगिता में जिलाभर के 114 एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 76 लड़के और 38 लड़कियां शामिल रही।
अव्वल रहने वालों को किया सम्मानित
इस मौके पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले लड़का व लड़की दोनों वर्ग की प्रतियोगिता में अंडर-15 और 19 में आने वोल एथलीट को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
12 खिलाड़ियों का चयन हुआ
ट्रायल में 114 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। जिसमें अंडर-15 वर्ग में लड़का और लड़की दोनों में ऋषभ ठाकुर, भूपेंद्र, नितिन, युमा देवी, साक्षी, गुंजन का चयन किया गया। जबकि अंडर-19 में अर्जुन देव, नवीन, राजीव, रीता, दिशा ठाकुर, पलक ठाकुर का चयन किया गया है