दक्षिण अफ्रीका ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रच दिया। उसने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया। सेंचुरियन में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 259 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
संयोग कि बात है कि अफ्रीकी टीम के नाम ही वनडे में भी सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड दर्ज है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 435 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 क्रिकेट में बुल्गारिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर्बिया के खिलाफ बुल्गारिया ने 2022 में 243 रन का लक्ष्य हासिल किया था। सर्बिया ने चार विकेट पर 242 रन बनाए थे। जवाब में बुल्गारिया ने चार विकेट पर 246 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था।