आज मैदानों में धूप व पहाड़ों में बादल छाये रहने की संभावना, बुधवार से फिर बदलेगा मौसम
देहरादून : प्रदेशभर में मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिली रहने की संभावना है। वहीं चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर की ऊंची चोटियों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने व हल्की वर्षा की संभावना है
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में चटख धूप खिली रही। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। देहरादून में दिनभर धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान 28.8 व न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया
इस दौरान मसूरी का अधिकतम तापमान 24.1 व न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर बाद केवल चमोली, रुद्रप्रयाग च बागेश्वर की ऊंची चोटियों में हल्के बादल छाये रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार एवं मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम खुला रहेगा और धूप खिली रहेगी।
बुधवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा, ओलावृष्टि व ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है