इंदौर में अपराधियों की खैर नहीं, बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाते ही सामने आ जाएगा सारा लेखा-जोखा
इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप (Citizen Cop) के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे बायोमेट्रिक मशीन (Biometric Machine ) पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा बायोडाटा सामने आ जाएगा. इस तकनीक से खुलेआम घूम रहे अपराधियों में ख़ौफ पैदा होगा और वह आसानी से पकड़े जा सकेंगे. इस नवाचार के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बधाई दी है.
अपराधियों में पैदा होगा भय-शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि इस तकनीक से राज्य में खुलेआम घूम रहे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय पैदा होगा. इससे राज्य में अपराधियों पर अंकुश लगाने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस की यह पहल सराहनीय है. इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले नौ महीने तक इस तकनीक का ट्रायल चल रहा था.
इंदौर पुलिस की ओर से तैयार की गई इस नई तकनीक से अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी. इस बायोमिट्रिक में अपराधियों का सारा डाटा अपडेट कर रखा जाएगा. उसके सारे अपराधों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी. इससे जैसे ही पुलिस अपराधियों का अंगूठा लगाएगी, वैसे ही उसका सारा डाटा उपलब्ध हो जाएगा. फिर इसके बाद पुलिस अपराधी को आसानी से पकड़ सकेगी.
इससे पुलिस का भी बहुत सारा काम आसान हो जाएगा. वहीं आम जनता में भी अपराधियों के प्रति भय में कमी आएगी. इंदौर पुलिस के इस नवाचार में सिटीजन कॉप ने भी काफी सहायता की है. आगे भी इंदौर पुलिस और सिटीजन कॉप साथ मिलकर काम करेंगे. यह इंदौर पुलिस के साथ-साथ वहां के स्थानीय लोगों के लिए भी एक ढाल के रूप में काम करेगी.