रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं IPL के सबसे सफल कप्तान, इस मामले में बहुत पीछे हैं ‘हिटमैन’, देखें आंकड़े
आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. आईपीएल 16 से पहले हम आपको महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बारे में ऐसा आंकड़ा बताएंगे, जो शायद ही आप इससे पहले जानते होंगे. यूं तो रोहित शर्मा को आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में सबसे ज़्यादा 5 खिताब जितवाए हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी इस मामले में 4 ट्रॉफी के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं, जबकि रहित शर्मा 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे. ऐसे में धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में रोहित शर्मा से ज़्यादा मैच जीते हैं.
धोनी कप्तान के रूप में अब तक कुल 210 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 123 मैचों में जीत दर्ज की है और 86 मैच गंवाए हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. धोनी आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले कप्तान हैं. धोनी ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला है.
इसके अलावा, रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में कप्तान के रूप में कुल 143 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79 मैच जीते हैं और 60 गंवाए हैं, वहीं 4 मैच टाई रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले दूसरे कप्तान हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे, गौतम गंभीर चौथे और एडम गिलक्रिस्ट पांचवें नंबर पर आते हैं.
100 से अधिक मैच जीतने वाले धोनी इकलौत कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में 100 से अधिक मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. अभी तक किसी और खिलाड़ी ने यह आंकड़ा नहीं छुआ है. बता दें कि इस बार शायद धोनी आखिरी बार सीएसके की कप्तानी करें. उम्मीद की जा रही है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीज़न होगा.