Thu. Nov 7th, 2024

शिमला में आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे लोग, काम से लौट रहे शख्स को किया बुरी तरह घायल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां काम से घर लौट रहे व्यक्ति गोपाल कृष्ण को कुत्तों के झुंड बुरी तरह घायल कर दिया. गोपाल कृष्ण जब कच्चीघाटी से अपने घर टूटीकंडी आ रहा थे, तभी हिमाचल प्रेस के नजदीक कुत्तों ने मिलकर बुरी तरह हमला कर दिया. कुत्तों के हमले की वजह से शख्स की दाईं टांग पर गहरे घाव आए हैं. मामला देर रात करीब 8 बजकर 45 मिनट का है

कुत्तों के हमले से घायल हुए शख्स गोपाल कृष्ण ने बताया कि वे जब दुकान से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक कुत्तों पर झुंड ने उन पर हमला कर दिया. कुत्तों के अचानक हमले से वे बीच सड़क पर जा गिरे. कुत्तों की हमले की वजह से उन्हें टांग पर दस अलग-अलग जगह पर जख्म आए हैं. गोपाल कृष्ण ने बताया कि रोड पर कई गाड़ियां गुजर रही थीं. आसपास की दुकानें की उस वक्त तक खुली हुई थी. न तो किसी कार ड्राइवर ने और न ही आसपास के किसी व्यक्ति ने उनकी कोई मदद की.

कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग
गोपाल कृष्ण ने बताया कि दो मिनट तक कुत्तों के हमले के बाद उन्होंने मुश्किलों से खुद को कुत्तों से छुड़वाया. इसके बाद फोन पर दुकान के साथियों को जानकारी देने पर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कुत्तों का आतंक बना हुआ है. कुत्ते आए दिन लोगों को परेशान कर रहे हैं. इन कुत्तों से और भी ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को रहता है, क्योंकि बच्चों पर कुत्ते अमूमन ज्यादा हमला कर देते हैं. इलाके के लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों की समस्या से उन्हें निजात दिलवाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *