आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय दल है या नहीं? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने के सवाल पर जवाब दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अभी इस विषय की समीक्षा हो रही है.
बीते दिनों पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील हेमंत कुमार ने निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त समेत अन्य आयुक्तों को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी थी. अपनी चिट्ठी में वकील ने कहा था कि पार्टी दिल्ली और पंजाब राज्य में सरकार में है, ऐसे में वह राष्ट्रीय दल होने की अहर्ता पूरी करती है
दीगर है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है. बीते साल गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय पार्टी बन गई..