जलसंस्थान ने अस्पताल और जीजीआईसी का पेयजल कनेक्शन काटा
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। बकाया जमा न होने पर जल संस्थान ने सीएचसी डीडीहाट और जीजीआईसी का पेयजल कनेक्शन काट दिया है। अस्पताल में पानी की आपूर्ति बंद होने से मरीजों के साथ ही स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से पानी के बिल की बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक पानी का बिल जमा न करने पर जलसंस्थान ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट का पेयजल कनेक्शन काट दिया। वहीं जीजीआईसी का भी बिल जमा न होने चलते पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि सीएचसी डीडीहाट पर पानी के बिल का बकाया 47001 रुपये हो गया है जिसे जमा कराने के लिए काफी समय से अस्पताल प्रबंधन से बात की जा रही थी परंतु बिल अब तक जमा नहीं कराया गया। वहीं जीजीआईसी पर भी 16181 रुपये का बिल बकाया है। धनराशि जमा न करने पर पानी का कनेक्शन काट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के एएनएम और उपकेंद्रों में भी पानी का बिल जमा न होने पर पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इधर सीएचसी डीडीहाट में पानी की सप्लाई बंद होने से डाक्टर और स्टाफ सहित अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जीजीआईसी में भी बोर्ड परीक्षा केंद्र होने से परीक्षार्थियों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा