एक अप्रैल तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, कल बारिश के आसार
हल्द्वानी। मार्च बीतने से पहले पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। बृहस्पतिवार से बारिश होने के आसार हैं। मौसम एक अप्रैल तक बदला रहेगा।
इस माह बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। चौथा पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बादल छाए रहेंगे और बृहस्पतिवार को दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो जाएगा। हल्द्वानी समेत अन्य मैदानी इलाकों में चार मिमी बारिश हो सकती है। 31 मार्च को 12 मिमी और एक अप्रैल को 11 मिमी बारिश होने के आसार हैं।
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि नवंबर से फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय हुए थे। अब मार्च में बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से तापमान सामान्य से कम चल रहा है। बताया कि बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री था जो सामान्य से एक डिग्री कम है।