Thu. Nov 7th, 2024

शतरंज की चाल से बने बेमिसाल

हल्द्वानी। अमर उजाला अंतर विद्यालयी हल्द्वानी शतरंज प्रतियोगिता के अलग-अलग ग्रुप में पांच अंक प्राप्त कर बिजी बीज स्कूल की वंशिका पंत, दीक्षांत स्कूल की नित्या लोशाली और आयुषी कांडपाल, सेंट थेरेसा स्कूल के अतीक्ष सिंह जीना, इंस्पिरेशन स्कूल के हर्षदीप सिंह और डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रणव ने पहला स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने अपने नाम किया। सभी विजेता और स्कूल चैंपियन को मुख्य अतिथि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने ट्राॅफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शहर के 30 स्कूल के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

परिणय वाटिका बैंक्वेट एंड पार्टी लॉन में पांच राउंड में चली प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल राउंड खेला गया। कक्षा पांच, आठ और 12वीं तक बालक और बालिका वर्ग के अलग-अलग ग्रुप में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्कूली बच्चों को एक मंच देने के अमर उजाला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहने और खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह शतरंज में प्यादा आगे बढ़ने के बाद पीछे नहीं लौटता, उसी तरह विद्यार्थियों को लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक समित टिक्कू ने शानदार आयोजन के लिए अमर उजाला का आभार जताया।

बालिका वर्ग की विजेता
बालिका सब जूनियर वर्ग में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की तवीशा दूसरे और आद्या तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल की शारदा गुप्ता दूसरे, क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रुद्रिका शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की दिविशा पांडे दूसरे, दीक्षांत स्कूल की कशिश बिष्ट तीसरे स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग के विजेता
बालक सब जूनियर वर्ग में डीएफएस स्कूल के दर्शील दूसरे, दीक्षांत स्कूल के तेजस तिवारी तीसरे, जूनियर वर्ग में दीक्षांत स्कूल के रुद्राक्ष वर्मा दूसरे, स्वास्तयन पब्लिक स्कूल के अराध्य बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सिंथिया स्कूल के तुषार बेलवाल दूसरे, दीक्षांत स्कूल के विश्रुत तीसरे स्थान पर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *