सीकर में 4 मई तक बारिश का अलर्ट:30 से 40 kmph की रफ्तार से चलेगी हवा, ओले गिरने की भी संभावना
सीकर एक के बाद एक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर में अब 4 मई तक बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। वही आज सुबह भी सीकर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था। वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और आज से उत्तर पश्चिमी भारत में नए सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में रविवार शाम 5:30 बजे तक 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। फिलहाल सीकर में आज बारिश, 2 मई को बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, 3 मई को बारिश के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, 4 मई को बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है