शंटिंग नेक के लिए 15 करोड़ का बजट पास
हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में क्षतिग्रस्त रेल पटरी (शंटिंग नेक) को ठीक करने के लिए बजट पास हो गया है। हालांकि वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने की वजह से काम रुका हुआ है।
अक्तूबर-2021 की बारिश में काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग नेक का करीब 100 मीटर हिस्सा बहकर गौला नदी में समा गया था। इस वजह से यहां कई दिन तक ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। बाद में रेलवे ने शंटिंग नेक ठीक करने के लिए मंथन किया तब पता चला कि गौला नदी का क्षेत्र होने की वजह से पहले वन विभाग की अनुमति लेनी होगी। हालांकि वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच शंटिंग नेक के लिए रेलवे की ओर से 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
रेलवे परिसर में होगा काम
हल्द्वानी। फिलहाल रेलवे शंटिंग नेक की मरम्मत का काम रेलवे स्टेशन परिसर में करेगा। यहां काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे से जानकारी मिली कि वन विभाग से भी बात की जाएगी। इधर शंटिंग नेक नहीं बनने से रेलवे के अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है। शंटिंग नेक की क्षमता 17 बोगियों की थी। किसी ट्रेन को एक बार में शंटिंग नेक पर ले जाकर वाशिंग पिट लाइन तक पहुंचा दिया जाता था। अब ये काम तीन बार करना पड़ता है।
-कोट-
रेलवे ने शंटिंग नेक की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वन भूमि वाली जगह पर अभी मरम्मत नहीं होगी। मरम्मत के अंदर रेेलवे स्टेशन परिसर के अंदर किया जाएगा।-राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर मंडल