Sun. Nov 24th, 2024

झारखंड के सम्राट मौर्य ग्रेड 1 से, एमडी साकिब अंसारी ग्रेड 2 से और देवाशीष कुमार ग्रेड 4 से मैरिको की नेशनल वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप में उपविजेता बने

रांची: मैरिको लिमिटेड की निहार शांति पाठशाला फनवाला (एनएसपीएफ) ने मुंबई में लीप ऑफ वर्ड के साथ भागीदारी में नेशनल “वर्डपावर चैंपियनशिप” के दसवें संस्करण के फिनाले की मेजबानी की। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान के प्रादेशिक सरकारी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो लाख से ज्यादा टीचर्स और 8.9 लाख स्टूाडेंट्स ने भाग लिया। क्लटस्टर, बोर्ड, जिला और राज्य स्तर पर सिलेक्शन के कई राउंड क्वाबलिफाई करने के बाद अलग-अलग राज्यों के 23 स्टटूडेंट्स ने इस अंतर-राज्यीय (इंटर-स्टेट) प्रतियोगिता के फिनाले में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के प्रथम पांच स्थानों पर पांच राज्यों – महाराष्ट्र(3), बिहार(3), झारखंड(3), मध्यप्रदेश (2) और तमिलनाडु (1) ने कब्जा किया।

वर्ड पावर चैंपियनशिप के फिनाले में दूसरी, तीसरी, चैथी और पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स  में पढ़ने, लिखने, वर्तनी, शब्द अर्थ और शब्द भंडार के चार राउंड हुए। प्रश्नों  के मुश्किल होने का स्तर हर राउंड के साथ बढ़ता गया। यह प्रतियोगिता का भव्य फिनाले वास्तविक रूप से राष्ट्रीय स्तर का हो गया। दूसरी क्लास के स्टूडेंट्स  से पूछे गए कुछ अंग्रेजी शब्दों (Reticent, Implicit, Elastic, Nostril) की स्पेलिंग पूछी गई। तीसरी क्लास के स्टूडेंट्स  से Ostensible, Impression, Candidature, Substantial शब्दों की स्पेलिंग पूछी गई। वहीं चैथी कक्षा के स्टूडेंट्स से Literature, Amphibious, Monotonous, Influential की स्पेलिंग पूछी गई, जबकि पांचवी कक्षा के स्टूडेंट्स  से Gravitational, Opportunistic, Optimistically, Meritorious आदि शब्दों की स्पेलिंग पूछी गई।

झारखंड के निम्नलिखित छात्रों ने उपविजेता पुरस्कार जीता.

  • ग्रेड 1 सम्राट मौर्य, GOVT PS BARWATOLI] लोहरदगा जिला, झारखंड (उपविजेता)
  • ग्रेड 2 मोहम्मद साकिब अंसारी, UPG MS GHUTAM] लातेहार जिला, झारखंड (उपविजेता)
  • ग्रेड 4 देवाशीष कुमार, UPG GOVT MS BALDABA GIRLS] गोड्डा जिला,झारखंड (उपविजेता)

हर क्लास के सभी विजेताओं और रनरअप स्टूडेंट्स के लिए सबसे आकर्षक पुरस्कारों की योजना की गई, उसमें विजेताओं को चार्टर प्लेन की सैर कराने की योजना बनाई गई, जिसमें मुंबई जैसे तटीय शहर का उत्साह और रोमांच से भरपूर टूर ऑफर किया गया। प्रथम पुरस्कार के विजेता बच्चों के टीचर्स को इीप आमंत्रित किया गया।

इसके अलावा विजेताओं को एक स्वर्ण पदक, सर्टिफिकेट, ट्रॉली बैग, स्पोर्ट्स किट, स्पोर्ट्स वियर के दो सेट के साथ मैरिको लिमिटेड का एक्सक्लूसिव गिफ्ट हैंपर भी मिला। इन स्टूडेंट्स  के शिक्षकों को सिल्वर मेडल, ट्रॉली बैग और मैरिको हैंपर मिला।

प्रतियोगिता के उप विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ रजत पदक, स्पोर्ट्सवियर के 2 सेट और मैरिको लिमिटेड के उत्पायदों के साथ हैंपर शामिल है। उनके शिक्षकों को सिल्वर मेडल, ट्रॉली बैग और मैरिको हैंपर भी मिला।

फिनाले में शामिल अन्य दूसरे स्टूडेंट्स  को भी स्पोर्ट्सवियर के 2 सेट और मैरिको लिमिटेड की ओर से गिफ्ट हैंपर भी प्राप्तप हुए।

इस अवसर पर मैरिको लिमिटेड की सीएसआर कमिटी के चीफ लीगल ऑफिसर एवं ग्रुप जनरल काउंसेल एण्ड सेक्रेटरी श्री अमित भसीन ने कहा पिछले कुछ वर्षों में निहार शांति पाठशाला फनवाला ने विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा और पढ़ाई के अभिनव समाधानों तक पहुँच देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है। हमें इस साल इवेंट की सफलता और इतने बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम के आयोजन पर हमें गर्व हैं। हम अपने सभी हितधारकों के सहयोग के लिए वाकई आभारी हैं। इन हितधारकों में अभिभावक, शिक्षक, आयोजक टीम और राज्य सरकार शामिल हैं। हम सभी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का उत्साह देखकर काफी खुश हैं। यह चैम्पियनशिप नन्हे विद्यार्थियों को शिक्षा और उससे आगे के लिये जरूरी टूल्स और संसाधन प्रदान करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि भाषा में निपुणता एक महत्वपूर्ण कौशल है जोकि शैक्षिक एवं पेशेवर जीवन में सफल होने में विद्यार्थियों की मदद कर सकता है और हमें इस आयोजन के माध्यम से अपने प्रयास का असर देखकर बड़ा गर्व महसूस होता है।”

विभिन्न राज्यों के सरकारी स्कूलों में यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है, जिससे स्टूडेंट्स  को अंग्रेजी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में आत्मविश्वास जगाने में मदद की है। इसके साथ ही, निहार शांति पाठशाला फनशाला प्रोग्राम से स्टूिडेंट्स को भाषा पर अपनी पकड़ उल्लेखनीय ढंग से सुधारने में मदद मिली।  निहार शांति पाठशाला फनशाला पहल, जिसे 2012 में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के नेक कार्य को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया था, ने अब तक 4.17 लाख स्टूडेंट्स को प्रभावित किया है और यह 2.89 लाख टीचर्स तक पहुंची है। इस पहल के साथ, मैरिको लिमिटेड का उद्देश्य 2025 तक 10 लाख बच्चों को शिक्षित बनाना है और उन्हें भाषा लिखने, बोलने और समझने में प्रवीण बनाना है।

मशहूर हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें शामिल हैं

  • धनराजू एस, राज्य शिक्षा केंद्र के शिक्षा निदेशक, मध्यप्रदेश (आईएएस)
  • डॉ. संजय पटवा ( संयुक्त निदेशक, आरएसके)
  • डॉ. रविंद्र त्रिपाठी (कंट्रोलर आरएसके)
  • श्री शेखर सराठे (एमआईएस कॉर्डिनेटर)
  • श्री अशोक व्यास (कंट्रोलर, आरएसके)
  • श्री सौरभ जैन (प्रोग्राम मैनेजर, द एजुकेशन अलायंस)
  • डॉ. सुरेंद्र कुमार (लैंग्वेज हेड-एससीईआरटी-बिहार)
  • श्री शशिकांत शानबाग (संस्थापक टीम सदस्य-गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स)
  • डॉ. वेंकट शेडके (टेक्निकल सर्विसेज के हेड-केमिन)
  • मिस ज्योति वाडमारे (प्रोग्राम निदेशक-विभा इंडिया)

 

विजेताओं और उपविजेता स्‍टूडेंट्स का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

 

Winners Grade Student name District State School
1st Prize Winner 2 Ishan Kale Jalna Maharashtra ZPPS DHANORA
2nd Prize Winner 2 Samrat Maurya LOHARDAGA Jharkhand GOVT PS BARWATOLI
1st Prize Winner 3 Viraj Khamkar Ahmednagar Maharashtra ZPPS TULAPUR
2nd Prize Winner 3 Md Sakib Ansari LATEHAR Jharkhand UPG MS GHUTAM
1st Prize Winner 4 MD Shayan Sarfaraz Madhepura Bihar URDU PS JHITKIYA
2nd Prize Winner 4 Devashis kumar GODDA Jharkhand UPG GOVT MS BALDABA GIRLS
1st Prize Winner 5 Manisha Y Thiruvallur Tamil Nadu PUPS AZHINJIVAKKAM
2nd Prize Winner 5 Gaurav Kumar Siwan Bihar UMS MAHUARI PACHRUKHI

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed