Thu. Nov 7th, 2024

कर्मचारियों का पूरा हिसाब देगा फैक्टरी प्रबंधन

खटीमा। खटीमा फाइबर्स फैक्टरी से निकाले गए कर्मचारियों को फैक्टरी प्रबंधन की ओर से पूर्ण हिसाब दिया जाएगा। फैक्टरी के वाणिज्य प्रबंधक शेखर चंद्र फुलारा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की ओर से उत्पादित पेपर के ऑर्डर बाजार से न मिल पाने के कारण उत्पादन से जुड़े कर्मचारियों को 6 अप्रैल से पेपर मशीन एक के 98 कर्मचारियों को ले-ऑफ रखा गया था। पेपर मशीन एक पर बनने वाले उत्पाद के ऑर्डर नहीं मिलने पर फैक्टरी प्रबंधन ने बंद कर कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। सेवा समाप्त कर्मचारियों के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया एक मई से आरंभ कर दी गई थी। वाणिज्य प्रबंधक फुलारा ने कहा कि कर्मचारियों का पूूर्ण हिसाब जिसमें नोटिस पे, अप्रैल माह का वेतन, ग्रेच्युटी, बोनस एवं ईएल शामिल है। हिसाब बनाने में समय लगना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि एक मई को कर्मचारियों को सूचना दी जा चुकी है। कुछ असमाजिक तत्वों के भड़काने तथा बहकाने से कर्मचारी लगातार अनशन पर बैठे है। फुलारा ने कहा है कि 15 से 20 मई तक कर्मचारियों का हिसाब बना दिया जाएगा और अंतिम भुगतान का चेक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने तहसील में अनशन में बैठे कर्मचारियों से अनशन समाप्त कर समयानुसार अपना भुगतान प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *