रुद्रपुर डिपो को दिल्ली के लिए मिली सीएनजी बस
रुद्रपुर। रुद्रपुर डिपो को दिल्ली जाने के लिए एक और सीएनजी बस मिली है। इससे पहले भी एक सीएनजी बस मिली थी। हालांकि अभी करीब पांच और सीएनजी बस डिपो में आनी है।
पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली सरकार ने बीएस-4 मॉडल की डीजल बसों को राज्य के अंदर आने में प्रतिबंध लगाया था लेकिन परिवहन निगम की मिन्नतों के बाद समय सीमा बढ़ा कर मार्च 2023 तक कर दी गई थी। इसके बावजूद राज्य के सभी डिपो में सीएनजी बसे नहीं पहुंची और डीजल बसों का संचालन जारी रहा। वहीं कुछ दिन पहले रुद्रपुर और काशीपुर डिपो में एक-एक सीएनजी बस पहुंची थी। जिनका संचालन दिल्ली के लिए शुरू हुआ था। बस अड्डा इंचार्ज ब्रह्मानंद ने बताया कि शुक्रवार को एक और सीएनजी बस मिली है। जिसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया