अनियमितता पर दो मेडिकल स्टोर कराए बंद
खटीमा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने दो मेडिकल स्टोर में औषधियों का भंडारण मानकों के अनुरूप न पाए जाने समेत अनियमितताएं मिलने पर दुकान को बंद करा दिया।
सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊं मंडल हेमंत नेगी ने बताया कि औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने पांच मेडिकल स्टाेर की जांच की। दो मेडिकल स्टोर में औषधियों का भंडारण मानकों के अनुरूप न पाया जाना, फार्मासिस्ट का उपलब्ध न होना, खरीद बिक्री का रिकॉर्ड न रखना आदि अनियमितताएं पाई गईं। दोनों दुकानों को बंद करा दिया है। औषधि निरीक्षकों ने क्षेत्र के औषधि व्यवसायियों की बैठक लेते हुए औषधि व्यवसाय के नियम और शर्तों की भी जानकारी दी