दो आरओबी की डीपीआर की प्रक्रिया शुरू
रुद्रपुर। दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी राज्य मार्ग पर मंजूर दो रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। लोनिवि ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर फर्मों से आवेदन मांगे हैं। आरओबी के बनने से लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी।
केंद्र सरकार ने दो आरओबी के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इनमें एक आरओबी अशोका लीलेंड कंपनी के पास दिनेशपुर रोड पर बनाया जाना है। आरओबी के लिए रेलवे की ओर दाएं ओर 45 मीटर और बाएं ओर 15 मीटर दूरी तक आ रही जमीन लोनिवि को हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा हल्द्वानी रोड पर रेलवे क्राॅसिंग पर आरओबी प्रस्तावित है।
दोनों जगह आरओबी निर्माण से पहले सर्विस रोड बनाई जाएगी ताकि निर्माण के चलते आवाजाही पर फर्क न पड़ सके। इसके अलावा ऊर्जा निगम की ओर से पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। लोनिवि के एई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्यमार्ग पर बनने वाले दो आरओबी की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। इस प्रक्रिया में चयनित फर्म डीपीआर बनाएगी और उसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा