Mon. Apr 28th, 2025

बारिश थमी.. फिर चढ़ा पारा, हल्द्वानी में छह दिन बाद 31 डिग्री पहुंचा तापमान

हल्द्वानी :  मई की शुरुआत में हुई वर्षा ने प्रचंड गर्मी से राहत देने के साथ ठंड का भी अहसास कराया, लेकिन अब फिर मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है। मेघ बरसने का सिलसिला थमा तो तराई-भाबर क्षेत्र में पारा चढ़ना शुरू हो गया है

हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में छह दिन बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।  दरअसल, अप्रैल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, लेकिन मौसम के करवट लेने के साथ हुई वर्षा के चलते पारे में गिरावट होनी शुरू हो गई थी

29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में मई के शुरुआती दो दिन जमकर वर्षा होने के चलते तापमान में भारी गिरावट हो गई थी। दो मई को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान लुढ़ककर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं बीते दो दिन से फिर चटख धूप खिल रही है।

ऐसे में शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक तराई-भाबर क्षेत्र में मौसम साफ रहने की संभावना है।

अगले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में नौ मई तक बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं हल्द्वानी में 11 मई तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *