Thu. Nov 7th, 2024

आंगनबाड़ी केंद्रों में 43 हजार बच्चों को मिलेगा लजीज व्यंजन

रुद्रपुर। जिले के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 43,340 बच्चों को अब गर्मा-गर्म लजीज व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे। राज्य सरकार की ओर से कुछ समय तक बच्चों को भोजन देने की व्यवस्था बंद कर दी गई थी। अब तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को दोबारा रोजाना नाश्ते के साथ ही दोपहर में भोजन भी कराया जाएगा। बच्चों को रोजाना बदलकर व्यंजन दिए जाएंगे। ताकि बच्चे चाव से भोजन कर सकें और वह आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने के लिए रोज पहुंचें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से अनुपूरक पोषाहार के तहत बच्चों को पका गर्म भोजन कराया जाएगा। इसके लिए निदेशालय से नए निर्देश मिल गए हैं। कार्यालय में सीडीपीओ और सुपरवाइजर के साथ सोमवार को इसके लिए बैठक भी की गई।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को यह व्यंजन मिलेंगे खाने के लिए
(एक अप्रैल से 30 सितंबर तक)
दिन नाश्ता भोजन
सोमवार पोहे की नमकीन भरवा परांठा सब्जियों सहित
मंगलवार भुना चना, गुड़ पुलाव (सोयाबीन सब्जियों सहित)
बुधवार मौसमी फल दलिया
बृहस्पतिवार मंडुवे के बिस्कुट दाल-चावल
शुक्रवार भुना चना, गुड़ खिचड़ी सब्जी सहित
शनिवार चौलाई के लड्डू/तिल के लड्डू/मूंगफली वाली गुड़ की पट्टी झंगोरे की खीर
एक अक्तूबर से 31 मार्च तक

दिन नाश्ता भोजन
सोमवार पोहे की नमकीन भरवा पराठा दाला वाला
मंगलवार भुना चना, गुड़ पुलाव (मटर, सब्जियों सहित)
बुधवार मौसमी फल दलिया (मीठा/नमकीन)
बृहस्पतिवार मडुवे के बिस्कुट कड़ी-चावल
शुक्रवार भुना चना, गुड़ खिचड़ी मटर, सब्जी सहित
शनिवार चौलाई/तिल के लड्डू/मूंगफली वाली गुड़ की पट्टी झंगोरे की खीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *