आदर्श नगर और कॉर्बेट नगर पालिका में शामिल हों
रामनगर (नैनीताल)। नगर पालिका रामनगर की सीमा से सटे आदर्श नगर, कॉर्बेट नगर, शक्तिनगर, शंकरपुर भूल, शंकरपुर खजांची, पूछड़ी क्षेत्र के लोगों ने बैठक कर उन्हें नगर पालिका में शामिल करने की वकालत की। ग्रामीण अब 12 मई को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजेंगे।
नूरा चौराहा आदर्श नगर में हुई बैठक में वक्ताअें ने नगर पालिका सीमा विस्तार के प्रस्ताव में इन क्षेत्रों को शामिल न करने पर शासन-प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए। वक्ताओं का कहना था कि इन क्षेत्रों के लोग लंबे समय से नगर पालिका में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि 12 मई को स्थानीय लोग शासन-प्रशासन को इन क्षेत्रों को शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे। इश्तहाक अहमद की अध्यक्षता और असलम सिद्दीकी के संचालन में सभा हुई। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, कांग्रेस नेता ताइफ खान, पीसी जोशी, सभासद मोहम्मद उस्मान आदि शामिल रहे