पहाड़ी शैली में बनेंगे शहरी विकास निदेशालय के प्रोजेक्ट, चारधाम निकाय जारी करेंगे हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड में शहरी विकास निदेशालय की ओर से बनने वाले प्रोजेक्ट पहाड़ी शैली में तैयार होंगे। सोमवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा के मद्देनजर रास्ते में पड़ने वाले सभी निकायों को सफाई और हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए तो सभी होटल, होमस्टे, आश्रम, स्कूल, कॉलेज की पार्किंग को चारधाम यात्रा के दौरान इस्तेमाल करने को कहा।
मंत्री अग्रवाल ने सभी मूलभूत समस्याओं जैसे चारधाम में आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग उपलब्ध कराने, शौचालयों की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, निराश्रित पशुओं के लिए जमीन तलाशकर डीपीआर तैयार करने, श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यात्रा के बहुत अच्छे संचालन की उम्मीद है। बैठक में विभागीय सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक नवनीत पांडेय, अपर निदेशक अशोक पांडेय, अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, नगर आयुक्त हरिद्वार दयानंद सरस्वती, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल गोयल, अधिशासी अधिकारी मुनिकीरेती तनवीर सिंह, तपोवन अनिल पंत, नरेंद्र नगर प्रीतम नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश रमेश रावत सहित यात्रा मार्ग के निकायों के अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।
मंत्री ने दिए ये निर्देश