प्रदेश में होगा स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन, मंत्री धन सिंह रावत ने की मांडविया से चर्चा
उत्तराखंड में जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन होगा। इस बाबत मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एम्स सेटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन में भी आमंत्रित किया।
डॉ. रावत ने चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहयोग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मलेन में भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का रोडमैप तैयार होगा।
उन्होंने बताया कि चार धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और तीर्थयात्रियों को सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले महीने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत 32.85 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजा था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चार धाम यात्रा के लिए अतिरिक्त बजट मंजूर कर 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी