बैठक में नहीं पहुंचे यूपीसीएल के ईई का वेतन रोकने के निर्देश
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएल के ईई का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि मानसून आने वाला है। संचार व्यवस्था दुरुस्त करना अति आवश्यक है। बीएसएलएन के छह नए टावरों में विद्युत संयोजन दिया जाना है। ऐसे में बैठक से यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता का अनुपस्थित रहना खेदजनक है।
डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के संचार टावरों में बैटरी, ईंधन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए तहसीलदार से जांच कराकर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में बीएसएनएल के 50 टावर लगने हैं। टावरों के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि बोरबलडा में विद्युत लाइन न होने के कारण टावर स्थापित नहीं हो पा रहा है। डीएम ने उरेडा को विद्युत संयोजन के लिए पत्र भेजने को कहा। एसडीएम कपकोट मोनिका को उरेडा से वार्ता करने के निर्देश दिए।
एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि निजी संचार कंपनियों के 32 प्रार्थनापत्र रिन्युअल और नए टावर की स्वीकृति के लिए प्राप्त हुए हैं। 12 टावरों को स्वीकृति दे दी गई है। बैठक में सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हर गिरि, डीएसपी एसएस राणा, ईई लोनिवि कपकोट आरपी उपाध्याय और बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद थे