Thu. Nov 7th, 2024

भिकियासैंण में पंपिंग योजना का वॉल्व खराब, पेयजल आपूर्ति ठप

भिकियासैंण(अल्मोड़ा)। नगर की प्यास बुझाने वाली रामगंगा नदी में बनी पंपिंग योजना का वॉल्व खराब होने से दो दिन से क्षेत्र के 450 से अधिक घरों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में पांच हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह लोग नदी और प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।

भिकियासैंण नगर और आसपास के इलाकों की प्यास बुझाने के लिए रामगंगा नदी में एकल लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। योजना से हर रोज करीब दो एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है लेकिन बीते सोमवार को पंप के वॉल्व के खराब होने से पानी लिफ्ट नहीं हो रहा है। इस कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। लोग किसी तरह नदी और प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। लोगों ने जल्द योजना में खराबी को दूर कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

इधर जलसंस्थान के अवर अभियंता गौरव पंत ने बताया कि मंगलवार देर रात तक वॉल्व को ठीक कर लिया जाएगा जिसके बाद ही पानी लिफ्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *