गदरपुर में पांच बीघा जमीन पर साढ़े तीन करोड़ से बन रहा बस अड्डा
रुद्रपुर। गदरपुर में मंजूर बस अड्डे का मंडी परिषद की ओर से निर्माण किया जा रहा है। करीब पांच बीघा जमीन पर साढ़े तीन करोड़ की लागत से बस अड्डा तैयार होगा। बस अड्डे में छह से अधिक बस खड़ी हो सकेंगी। लोग लंबे समय से बस अड्डे की मांग कर रहे थे।
गदरपुर में बस अड्डा नहीं होने की वजह से परिवहन निगम की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सकैनिया मोड़ पर स्टॉपेज बनाया हुआ है। इसके अलावा मुख्य बाजार में थाना गेट और गुरुद्वारे के पास लोगों को रोडवेज बसों का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग पर बस अड्डा निर्माण के लिए परिवहन निगम को वर्ष 2012 में प्रेमनगर मोड़ के पास ग्राम अलखदेवी में 1.220 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई लेकिन निगम उसे कब्जे में लेना भूल गया।
अक्तूबर 2017 में तो नींद से जागे परिवहन निगम ने आवंटित जमीन पर बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली थी। नेशनल हाइवे के बाइपास का निर्माण शुरू हुआ तो बस अड्डे के लिए आवंटित अधिकतर जमीन पर बाइपास बन गया। वहां पुलिस चौकी भी खोल दी गई, लेकिन परिवहन निगम को इसकी जानकारी तक नहीं हुई।
अगस्त 2020 में राजस्व और परिवहन विभाग ने जब जमीन की नपत की तो वहां सिर्फ पांच बीघा निकली थी। इसके बाद मंडी परिषद को बची जमीन पर बस अड्डे निर्माण का जिम्मा सौंपा गया। रुद्रपुर डिपो के एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी परिषद की ओर से निर्माणाधीन बस अड्डे को मुख्यालय का तकनीकी विभाग देख रहा है।
बस अड्डे में ये सुविधाएं होंगी
– वेटिंग हॉल
– तीन टिकट काउंटर
– हाईटैक शौचालय
– दो दुकानें
– चालक रूम
– इंचार्ज रूम
– ओपन प्लेटफार्म
गदरपुर में 349.17 लाख की लागत से बस अड्डे का निर्माण हो रहा है। बस अड्डे के भवन की नींव और चारदीवारी का कार्य प्रगति पर है। दिसंबर 2023 तक बस अड्डा निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। – आशीष भटगांई, उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, मंडी परिषद