Sat. Nov 23rd, 2024

देवीधूरा-बसानी मोटरमार्ग शुरू होतेे ही सात गांव के लोगों को मिलेगा फायदा

नैनीताल। देवीधूरा-बसानी मोटरमार्ग पर डामरीकरण का काम पूरा होने को है। डामरीकरण पूरा होते ही इस सड़क से जुड़े सात गांव के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। देवीधूरा सड़क का काम लगभग तीन दशक पूर्व शुरू हो गया था। पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में देवीधूरा से बसानी मोटर मार्ग का काम शुरू कर दिया था जिसमें आजकल डामरीकरण कराया जा रहा है। बीते दिनों सप्ताहांत के दौरान नैनीताल-हल्द्वानी सड़क पर जाम लगने के बाद जिला प्रशासन ने देवीधूरा बसानी मोटर मार्ग पर वन वे यातायात चलाने का फैसला लिया था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में डामरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। सड़क पर डामरीकरण का काम पूरा होता देख लोगों में खुशी है। अब ग्रामीणों को सड़क पर वाहनों के दौड़ने का इंतजार है। यातायात चलने के बाद इस सड़क से जुड़े देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, बाना व बसानी के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। आवाजाही की सुविधा के साथ ग्रामीण अपनी फसलें बाजार तक आसानी से पहुंचा पाएंगे और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।सड़क पर डामरीकरण के लिए 10 मई तक का लक्ष्य रखा गया था। इस बीच बारिश के चलते डामरीकरण के कार्य में देरी हुई है। वर्तमान में ढाई किमी सड़क पर डामरीकरण नहीं हो पाया है। मौसम ठीक होने पर एक सप्ताह में डामरीकरण का काम पूरा कर दिया जाएगा। मनोज कुमार गुप्ता, ईई पीएमजीएसवाई, ज्योलीकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *