Sat. Nov 2nd, 2024

पेयजल निगम ने पकड़े चार हजार अवैध कनेक्शन

मेहूंवाला पेयजल क्लस्टर योजना के तहत पेयजल निगम ने करीब चार हजार अवैध कनेक्शन पकड़े हैं। इन अवैध कनेक्शनों को अब वैध किया जा रहा है। निगम अभी तक करीब ढाई हजार कनेक्शनों को वैध कर चुका है। विभाग का दावा है कि जैसे-जैसे योजना के तहत मीटर लगाने की कार्रवाई जा रही है, अवैध कनेक्शनों की संख्या सामने आ रही है। अभी अवैध कनेक्शनों की संख्या और बढ़ सकती है।

दरअसल, चंंद्रबनी से आरकेडिया और ईस्ट होपटाउन में पहले जल संस्थान पेयजल की सप्लाई करता था। विगत तीन साल पहले इन इलाकों के लिए पेरी अरबन योजना के तहत मेहूंवाला पेयजल क्लस्टर योजना शुरू की गई। जिसके बाद इन क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था पेयजल योजना को सौंप दी गई। योजना के तहत जब पेयजल निगम ने घरों का सर्वे शुरू किया और मीटर लगाने लगा तो बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन सामने आए। अभी तक पेयजल निगम इन क्षेत्रों में चार हजार से ज्यादा अवैध कनेक्शन पकड़ चुका है। अभी मीटर लगाने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ईई पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना मोहम्मद हसन ने बताया कि करीब ढाई हजार कनेक्शनों को वैध किया जा चुका है। अन्य कनेक्शनों को भी वैध करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *