Sat. Nov 23rd, 2024

मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्टों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य

सुद्धोवाला में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकड़े जाने के बाद ड्रग विभाग हरकत में आ गया है। अब जिले के मेडिकल स्टोरों की सभी दवाओं का ब्योरा ड्रग विभाग को गूगल फार्म के जरिये देना होगा। साथ ही बिना फार्मासिस्ट की मौजूदगी के मेडिकल स्टोर नहीं चलाया जा सकेगा। इसके लिए सभी मेडिकल स्टोरों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। इस पर फार्मासिस्ट को रोजाना बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी अनिवार्य होगी।

ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया जिले में करीब पांच हजार मेडिकल स्टोर हैं। इन सभी में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। यहां सुबह फार्मासिस्ट आएंगे और हाजिरी लगाएंगे। फिर शाम को मेडिकल स्टोर बंद करते हुए भी मशीन पर अटेंडेंस लगानी होगी। जिस प्रकार किसी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज की जाती है और उसका रिकॉर्ड मुख्य कार्यालय में जमा होता है। उसी प्रकार मेडिकल स्टोर पर दर्ज होने वाली हाजिरी का रिकॉर्ड मशीन के जरिये ड्रग विभाग के पास पहुंचता रहेगा।

-15 दिन के अंदर देनी होगी दवाओं की जानकारी
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर से संबंधित विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से सभी को एक गूगल फॉर्म उपलब्ध करवाया गया है। इस पर मेडिकल स्टोर संचालकों को 15 दिन के अंदर सभी दवाओं की जानकारी देनी होगी। उसके बाद इस डाटा की जांच की जाएगी। गूगल फॉर्म पर जानकारी भरने के बाद ड्रग विभाग को सारी चीजें ऑनलाइन दिख सकेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *