कलमठ को बंद करा लोनिवि ने सुचारु कराया यातायात
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के कोलीढेक-सुई डुंगरी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार चला गया। लोनिवि ने लोगों की दिक्कतों को सुलझाने के लिए ठेकेदार की ओर से खोदे गए कलमठ में मिट्टी डालकर यातायात सुचारु कराया। संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजा जा रहा है।
लोनिवि की ओर से कोलीढेक-सुंई डुंगरी सड़क पर वर्षों से अधूरी 500 मीटर लंबी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कराया था। इस मार्ग में ठेकेदार ने सोलिंग करने के साथ सड़क पर कलमठ बनाने के लिए गड्ढा खोद दिया था। इसके बाद ठेकेदार करीब एक महीने से काम बंद कर दिया। सड़क पर खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा था। आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
आक्रोशित लोगों ने अधूरे छोड़े गए निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए लोनिवि ने ठेकेदार के खोदे गए कलमठ को जेसीबी से बंद कर यातायात सुचारू किया। इधर लोनिवि के ईई संजय चौहान ने बताया कि विभाग ने कलमठ को पाटकर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है। चौहान ने कहा कि संबंधित ठेकेदार से संपर्क नहीं हो रहा है जिसे जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का नोटिस जारी किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर ठेकेदार का अनुबंध समाप्त किया जाएगा