बनबसा के चार कराटे खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण
बनबसा (चंपावत)। बनबसा मिनी स्टेडियम के कराटे खिलाड़ियों ने देहरादून मेंं हुई उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जिले और बनबसा का नाम रोशन किया है। बनबसा के चार कराटे खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।
देहरादून में पांच से सात मई तक चली बीसवीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में बनबसा की नेहा जोशी ने 21 वर्ष आयु, 45 किलो भार वर्ग कुमीते में स्वर्ण पदक पाया। काता स्पर्धा में बनबसा के कृष्णकांत कौशल ने सीनियर वर्ग 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर कुमीते प्रतियोगिता में 40 किलो भार वर्ग में आकांक्षा मुरारी और 35 किलो भार वर्ग में तेजस ज्याला ने स्वर्ण पदक पाया। कैडेट कुमीते 54 किलो भार वर्ग में महिमा भट्ट ने कांस्य पदक पाया।
बनबसा मिनी स्टेडियम के कराटे प्रशिक्षक ब्लेक बेल्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलड़ी विजय रावत ने बताया कि नेहा जोशी ने इसी वर्ष दिल्ली में आल इंडिया इंटरजोन कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक पाया था। कृष्णकांत ने भी इससे पूर्व पुणे में आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत, उपजिला क्रीड़ाधिकारी चंदन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, फुटबाल कोच आरबी मल, जयंती चंद, दीपक कापड़ी, तुलसी आदि ने बनबसा मिनी स्टेडियम कोच विजय रावत और पदक पाने वाले खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।