क्रिकेट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
रुड़की। ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज संस्थापक ने छात्र-छात्राओं और अन्य स्टाफ के साथ परिसर में पौधरोपण भी किया।
बुधवार को कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक एवं मुनीश सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है।
उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ी सद्दाम, नियामुल, देवांश, इंद्रजीत, रकीब, जिशान, अर्सलन,अंकित, अक्षय को ट्रॉफी भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद डायरेक्टर एकेडमिक आदेश आर्य और नेहा अग्रवाल ने संस्थान के संस्थापक के साथ कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर लाड, डॉ. संजीव, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. रचना, डॉ. प्रियंका, डॉ. सरिता, अंजलि रानी, सपना वर्मा, ललिता पांडे, रितु, आरती सैनी आदि मौजूद रहे।