गोल्फ प्रतियोगिता में ऑल सेंट और सेंट जोसफ कॉलेज ओवरऑल चैंपियन
नैनीताल। राजभवन नैनीताल के गोल्फ कोर्स में गवर्नर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में ऑल सेंट कॉलेज और बालक वर्ग में सेंट जोसफ कॉलेज की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।
गोल्फ कोर्स राजभवन नैनीताल के इंचार्ज कैप्टन एचसी साह ने बताया कि राज्यपाल डाॅ. गुरमीत सिंह की संस्तुति वा राजभवन में इंटर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज ओवरऑल चैंपियन और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ कॉलेज की टीम ओवरऑल चैंपियन और जीआईसी नैनीताल की टीम उपविजेता रही।
उन्होंने बताया कि बालिका 12 वर्ष में सेंट मैरी की निकुंज अग्रवाल विजेता और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की सिद्धि उपविजेता रहीं। 12 से 14 आयुवर्ग में ऑल सेंट्स की अमायरा बजाज विजेता और एमएल साह बाल विद्या मंदिर की श्रेया गुप्ता उपविजेता रहीं। 15 से 17 आयुवर्ग में एमएल साह की श्रेया भोटिया विजेता और इसी स्कूल की शुभांगी कुंवर उपविजेता रहीं। बालक वर्ग 12 वर्ष में सेंट जोसफ के करन सिंह विजेता और शेरवुड कॉलेज के रूबन बजाज उपविजेता चुने गए। 12 से 14 आयुवर्ग में सेंट जोसफ के राम बंसल विजेता और जीआईसी के भरत उपविजेता बने। 15 से 17 आयुवर्ग में सेंट जोसफ के एस रावत विजेता और जीआईसी के दीपक उपविजेता रहे। उत्कृष्ट गोल्फ के लिए बालिका वर्ग में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की श्रेया भोटिया विजेता और सेंट मैरी की गर्विता उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में उत्कृष्ट गोल्फ के लिए शेरवुड के व्योम विजेता, सेंट जोसफ के अर्चित अग्रवाल उपविजेता रहे। बेहतर प्रदर्शन के लिए शेरवुड के रूबन बजाज और सेंट जोसफ के करन सिंह को पुरस्कृत किया गया