Sat. Nov 2nd, 2024

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल, नीतीश राणा को आउट कर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के 56वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ब्रावो ने 183 विकेट अपने नाम किए थे।

ब्रावो की बात करें तो उन्होंने 161 मैच में 183 विकेट लिए थे। चहल ने उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 18 मैच कम खेले। उन्होंने 143वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर ली। चहल राजस्थान से पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के भी सदस्य रहे हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम की ओर से भी खेले

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट
युजवेंद्र चहल 143 187
ड्वेन ब्रावो 161 183
पीयूष चावला 176 174
अमित मिश्रा 160 172
रविचंद्रन अश्विन 196 171

चहल ने कोलकाता पर कहर बरपाया
चहल ने कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। चहल ने वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। चहल के आईपीएल में 143 मैच में 187 विकेट हो गए हैं।

मैच में क्या हुआ?

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 151 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। टीम को एकमात्र झटका जोस बटलर के रूप में लगा। वह खाता खोले बगैर ही दूसरे ओवर में रन आउट हो गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *