Tue. Dec 24th, 2024

भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए सभी कार्यालयों में लगाएं 1064 नंबर के बोर्ड : धामी

पंतनगर/रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आदर्श राज्य बने और सभी विधानसभा क्षेत्र आदर्श हों इसके लिए सभी को समन्वय से कार्य करना होगा। अधिकारी जनभावनाओं और जन अपेक्षाओं को पूरा करने में तत्परता से कार्य करें। उन्होंने भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी कार्यालयों में 1064 नंबर का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। यह भी कहा कि जून से समाज कल्याण के लाभार्थियों की पेंशन प्रत्येक महीने की पहली तारीख को खाते में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की जा रही है

पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय प्रशासनिक भवन सभागार में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की सात विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि विकास दीर्घकाल तक चलने वाली सतत प्रक्रिया है। इस प्रकार की बैठक से कार्य व्यवहार एवं संस्कृति से समस्याओं का त्वरित गति और अधिक से अधिक हल निकलेगा। सीएम ने कहा कि किच्छा में एम्स के सेटेलाइट सेंटर की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और जल्द ही भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने लंपी वायरस के प्रति भी सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *