मानसून काल के लिए व्यवस्था चाकचौबंद रखें अधिकारी
बागेश्वर। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने विभागीय अधिकारियों को मानसून काल में व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा से निपटने के लिए कार्य योजना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है। एडीएम बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
एडीएम ने आपदा संभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में मानसून काल से पहले खाद्यान्न के साथ ही दवाएं, गैस, पेट्रोल-डीजल का भंडारण करने के निर्देश दिए। वर्षाकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल व्यवस्था बाधित होने पर तत्काल राहत पहुंचनी चाहिए। राहत पहुंचाने में कम से कम समय लगना चाहिए ताकि जनता को दिक्कत न हो। उन्होंने सड़क महकमों के अधिकारियों को मानसून काल में बंद होने वाली सड़कों को चिह्नित करने जेसीबी के लिए टेंडर लगाने के निर्देश दिए।
एडीएम ने दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। विद्युत, पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने, आपदा संभावित क्षेत्रों में पाइप, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और अन्य उपयोगी सामग्री का भंडारण करने के निर्देश दिए। स्क्रबर, निकास नाली खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने 24 गुणा 7 की तर्ज पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। आपदा की स्थिति में वायरलेस सेट, सेटेलाइट फोन की उपलब्धता रखने और त्वरित सूचनाएं प्रेषित करने के निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन को जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। कहा कि वर्षाकाल में ऐसे भवनों में शिक्षण कार्य न चलाया जाए। मोबाइल टावर में डीजल की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ में संजय कुमार सिंह, एसडीएम हर गिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, प्रभारी सीएमओ डॉ. पीएस जंगपांगी, डीएसपी अंकित कंडारी और कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे