Tue. Dec 24th, 2024

हाईवे चौड़ीकरण के लिए एनएच ने मांगा 15 जून तक का समय

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को एनएच की ओर से किए जा रहे हाईवे चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान तय समय सीमा के बाद भी काम पूरा नहीं होने पर मंत्री ने अधिकारियाें को फटकार लगाई। अधिकारियों ने काम पूरा करने के लिए 15 जून तक का समय मांगा है।

विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विभागीय अधिकारियों के साथ हरिद्वार मार्ग स्थित पुरानी चुंगी पर पहुंचे। पुरानी चुंगी से कोयल घाटी तक कई जगहों पर गड्ढे और आड़े तिरछे निकले सरिये देखकर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्या आप किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने कार्य की गुणवत्ता, नाली सफाई और मानकों को लेकर सवाल उठाए। मंत्री ने एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह में कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ संदीप नेगी, एनएच ईई प्रवीण कुमार, जलकल अभियंता अनिल नेगी, जेईई पिंकी चंद, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *